Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता का परिचय

By shweta soni

Published on:

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस लेख में गरियाबंद – रायपुर सड़क मार्ग पर एक बहुत ही खूबसूरत बरसाती झरना है, जिसे स्थानीय लोग Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh के नाम से जानते हैं। कचना धुरवा तथा बारिका जंगल के बीचों बीच पहाड़ों को चीरता यह झरना करीब 110 फीट की ऊंचाई से गिरती हुई दर्शनिकों का मन मोह लेती है। बरसात में अधिक पानी जमने के कारण पहाड़ों के बीच से गिरने वाले इस झरने के पानी की कलकल करती आवाज को काफी दूर तक सुना जा सकता है। इसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित करती है, जिससे इस झरने की प्रसिद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

यदि आप इस जलप्रपात को देखने का मन बना रहे हैं, तो हमने चिंगरा पगार वॉटरफॉल गरियाबंद के बारे में पूरी जानकारी इस ब्लॉग पोस्ट में दी है, चिंगरा पगार जलप्रपात के बारे में जानने के लिए पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

रायपुर के आसपास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्पॉट में इस Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh जलप्रपात का भी नाम आता है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट भी है। काफी दूर दूर से लोग यहां पिकनिक के लिए आते हैं, पानी की समुचित व्यवस्था होने के कारण सालभर यह पिकनिक स्पॉट केंद्र बना रहता है। आसपास के क्षेत्रवासी इस जगह से काफी अच्छी तरह अवगत हैं।

चिंगरा पगार जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर जलप्रपात है, जो गरियाबंद जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गरियाबंद जिले से सटे चिंगारा नामक गाँव में यह जलप्रपात स्थित है। जलप्रपात चिंगारा गांव में होने के कारण इसका नाम चिंगारा पगार पड़ा। Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh की जलधारा बारूका ग्राम के घने बारूका जंगलों के बीच से होकर आती है।

पहाड़ की चोटी से 110 फीट की ऊंचाई से गिरती चिंगरा पगार जलप्रपात की जलधारा जब नीचे गिरती है, तो ऐसा अनुभव होता है कि मानो पहाड़ की चोटी से दूध की धारा बह रही हो। यह दृश्य एक मनमोहक सुंदर चित्रण प्रस्तुत करता है। जो इसे एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनाता है। रायपुर के जतमई घटारानी और नरहरा जलप्रपात जैसे प्रसिद्ध झरनों की तरह यह चिंगरा पगार वॉटरफॉल भी लोगों में बहुत प्रसिद्ध है, जिसे देखने के लिए हर साल लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

जलप्रपात पिकनिक स्पॉट भी है 

युवाओं के बीच यह वाटरफॉल बहुत ही प्रसिद्ध है। यहाँ का मनमोहक दृश्य और नजारा आपको बेहद प्रिय होगा। अधिकांश लोग यहाँ पिकनिक करते हुए इंस्टाग्राम पर रील बनाते दिखाई देंगे। रायपुर के आस-पास स्थित प्रमुख और बेस्ट पिकनिक स्थलों में इस जलप्रपात का भी नाम शामिल है। यह जलप्रपात एक पिकनिक स्थल भी है। काफी दूर-दूर से लोग यहाँ पिकनिक करने आते हैं। पानी की समुचित व्यवस्था के कारण, सालभर यह पिकनिक स्थल केंद्र बना रहता है। वाटरफॉल में पिकनिक के लिए यहाँ सर्वोत्तम जगह है। Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सबसे अच्छा समय कब है?

Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

यदि आप चिंगरा वॉटरफॉल जाने की सोच रहे हैं, तो आपको चिंगरा पगार झरना के बारे में पता होना चाहिए साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि चिंगरा पगार जलप्रपात जाने का सही समय कौन सा है। अगर नहीं है, तो चिंता ना करें, मैंने “चिंगरा पगार झरना” के बारे में सही समय के बारे में जानकारी दी है।

जून से सितम्बर

आप चिंगरा पगार जलप्रपात जून से सितंबर के बीच आ सकते हैं। इस अवधि में आपको चिंगरा पगार में अधिक पानी देखने का अवसर मिलेगा साथ ही इसकी जलधारा भी बड़ी होती है जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं, जो एक अलग ही शीतलता का अनुभव कराता है। Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

मानसून के दौरान

अगर आपको पता नहीं है, तो मैं बता दूं कि यह जलप्रपात एक बरसाती जलप्रपात है जो आपको बरसात के दिनों मेंही सबसे ज्यादा पानी देखने का मौका देता है। इसलिए आप यहां बरसात के बाद आ सकते हैं। बरसात के बाद Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh चिंगरा पगार वॉटरफॉल गरियाबंद आने पर आपको अपने शरीर पर शीतल हवा का अनुभव होगा और चारों तरफ हरे-भरे पेड़-पौधे दिखाई देंगे जो आपके मन को शांति प्रदान करेंगे।

सावधानी

अधिक पानी गिरने या फिर लगातार वर्षा होने के दौरान आप यहां प्रवेश बिल्कुल ना करें क्योंकि 2022 और 2023 में यहां घूमने आए 1000 से ज्यादा पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें वन विभाग और पुलिस विभाग ने रेस्क्यू किया था। Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

Chingra Pagar Waterfall Gariaband ticket price

दोस्तों Chingra waterfall Opening time & Parking Charges के बारे में नीचे मैंने बताया है –

Opening timeMorning 07:00 AM
Closing timeEvening 05:00 PM
Bikes Parking ChargeRS. 10/-
Cars Parking ChargeRS. 20/-
Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

5 सबसे अच्छे गरियाबंद के जलप्रपात

Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh

गरियाबंद जिला हरे-भरे घने जंगलों से भरा हुआ है – यहाँ पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण यहाँ अनेक छोटे-बड़े झरने हैं, जो एक दूसरे के आसपास हैं। यहाँ बाइक या कार की सहायता से आप बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं। मेरी सलाह है कि आप इन जालप्रपातों में जरूर जाएं।

यह कुछ जलप्रपात है जिन्हें आप गरियाबंद जाने के बाद घूम सकते हैं।

  1. Ghatarani Waterfall
  2. Gajpalla Waterfall
  3. Chingra Pagar Waterfall
  4. Jatmai Waterfall
  5. Devdhara Waterfall

निष्कर्ष

Chingra Pagar Waterfall Gariaband Chhattisgarh में स्थित एक खूबसूरत जलप्रपात है जिसकी सुंदरता के कारण लोग इसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। क्योंकि चिंगरा पगार जलप्रपात की ऊचाई 110 फीट है, जो इसे आकर्षक बनाता है। यदि आप इस चिंगरा पगार जलप्रपात को देखने के लिए उत्साहित हैं, तो आप यहाँ आ सकते हैं। मैंने इसकी सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दे दी है। जिससे कि आप यहाँ आकर अपने दोस्त और परिवार के साथ इस अद्भुत नजारे का आनंद ले सकें और एक यादगार पल बिता सकें।

पहाड़ की चोटी से 110 फीट की ऊंचाई से गिरती चिंगरा पगार जलप्रपात की जलधारा जब नीचे गिरती है, तो ऐसा प्रतीत होता है कि मानो पहाड़ की चोटी से दूध की धारा बह रही हो। यह दृश्य एक मनमोहक सुंदर चित्रण दिखाई पड़ता है। जो इसे एक आकर्षक पर्यटक स्थल बनाती है। रायपुर के जतमई घटारानी और नरहरा जलप्रपात जैसे प्रसिद्ध झरनों की तरह यह चिंगरा पगार वॉटरफॉल भी लोगों में बहुत प्रचलित है, जिसे देखने के लिए लोगों की हर साल भीड़ उमड़ी रहती है।

इसे भी पढ़े :- Devdhara Waterfall in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की शानदार प्राकृतिक खूबसूरती

shweta soni

Related Post

Leave a Comment